police-recovered-dead-person39s-body-in-unclaimed-state-due-to-current
police-recovered-dead-person39s-body-in-unclaimed-state-due-to-current 
झारखंड

करंट लगने से मरे व्यक्ति की लाश पुलिस ने लावारिस अवस्था में की बरामद

Raftaar Desk - P2

28/03/2021 रामगढ़, 28 मार्च (हि.स.)। जिले में करंट लगने से मरे हुए एक व्यक्ति की लाश पुलिस ने बरामद की है। यह घटना पतरातू प्रखंड के बासल ओपी क्षेत्र का है। रविवार को मिले इस लाश ने लोगों को हैरान कर दिया है। शाम तक भी पुलिस उस व्यक्ति की पहचान नहीं कर पाई, जिसकी मौत करंट लगने से हुई थी। कुछ लोगों के द्वारा उस लाश को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। रसदा गांव के सरना स्थल के थोड़ी दूर स्थित 1 लाख 32 हजार टावर के समीप एक अज्ञात व्यक्ति की जली हुई लाश बरामद हुई। वहां मौजूद ग्रामीणों ने शव को देखा लेकिन शिनाख्त नहीं सकी। वहीं बासल थाना के एएसआई अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि एक लाख 32 हजार के हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हुई है। मृत व्यक्ति के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। एक हाफ पैंट मिला वह भी जला हुआ। वहीं कुछ दूरी में जूता भी मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश