police-arrested-two-criminals-with-weapons-and-bullets
police-arrested-two-criminals-with-weapons-and-bullets 
झारखंड

हथियार व गोली के साथ दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 17 मई(हि. स.)। खूंटी थाना पुलिस ने रविवार की रात दो अपराधियों को पिस्टल, देसी कट्टा और दो जिंदा गोली के साथ दबोच लिया। उनके पास से एक स्कूटी(जेएच1 डीपी 7644) और मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में नईम अंसारी(27 ) और बाॅबी शम्स(24 ) शामिल है। नईम मेला टांड़ खूंटी और बाॅबी जन्नत नगर खूंटी का रहने वाला है। एसपी आशुतोष शेखर ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि रविवार की रात उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी खूंटी बाजार टांड स्थित यात्री शेड में जमा हुए हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। एसपी के निर्देश पर खूंटी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि अंधेर का लाभ उठाकर तीन अपराधी भागने में सफल रहे। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। छोपमाी टीम में खूंटी थाने के एसआई पुष्पराज कुमार, बिरजू प्रसाद, मनोज कच्छप, एएसआई राजीव रंजन के आलावा खूंटी थाना के रिजर्व गार्ड के जवान शािमल थे। पुराना आपराधिक इतिहास है नईम अंसारी का एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नईम अंसारी पुराना अपराधी है। उसके खिलाफ खूंटी थाने में 2011, 2012, 2016 और 2020 में लूट आम्र्स एक्ट विभिन्न संगीन धाराओं के तहत चार मामले और धुर्वा थाने में 2018 में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल