performance-of-nsui-at-sr-services-office
performance-of-nsui-at-sr-services-office 
झारखंड

एसआर सर्विसेस कार्यालय पर एनएसयूआई का प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

रांची, 06 मार्च (हि.स.)। झारखंड नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने शनिवार को हरमू स्थित एसआर सर्विसेस के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत जिला कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एवं विभिन्न पदों पर बहाली के नाम पर एसआर सर्विसेस ने 78 बेरोजगार युवकों से पैसा लिया है। प्रत्येक छात्र से डोनेशन के नाम पर एक-एक लाख रुपये से अधिक की राशि ली गई है। उन्होंने कहा कि तीन महीने काम करवाने बाद किसी को भुगतान तक नहीं दिया गया। इतना ही नहीं इन सभी को काम से हटा भी दिया गया। जनवरी से सबको सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है कि काम शुरू होगा और भुगतान मिलेगा। इंद्रजीत ने कहा कि इस प्रकार झारखंड के विभिन्न जिलों के छात्रों के साथ धोखाधड़ी किया गया है। सभी छात्रों को उनका हक मिलना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के अन्दर छात्रों का तीन महीने का भुगतान और डोनेशन का पैसा वापस नहीं किया गया तो कार्यालय में ताला बंदी की जाएगी। साथ ही कंपनी के ऊपर केस दर्ज कराया जाएगा। इस मौके पर आरुषि वंदना, प्रणव राज, रोहित, विपुल, शनि, आकाश और अमन मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ कृष्ण/चंद्र