peg-women-station-officer-in-charge-arrested-15000-while-taking-bribe
peg-women-station-officer-in-charge-arrested-15000-while-taking-bribe 
झारखंड

खूंटी महिला थाना प्रभारी 15 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 25 फरवरी (हि.स.)। खूंटी महिला थाना की प्रभारी मीरा सिंह को भ्रष्टचार निरोधी ब्यूरो(एसीबी) की टीम ने गुरुवार को एक पीड़िता से 15 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने महिला थाना प्रभारी को बगड़ू गांव निवासी नागी होरो की शिकायत पर जाल बिछाकर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद महिला थाना प्रभारी को एसीबी की टीम अपने साथ रांची ले गई। जानकारी के अनुसार महिला थाना प्रभारी मीरा सिंह उक्त महिला से उसके फौजी बेटे को यौन शोषण के एक मामले में फंसाने का भय दिखाकर उससे मोटी रकम की मांग कर रही थी। पीड़िता नागी होरो ने बताया कि महिला थाना प्रभारी ने गत 13 जनवरी को उसे थाना बुलाया और कहा कि फौज में तैनात उसके बेटे के विरुद्ध बेलवादाग की एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। अगर उसके बेटे के विरुद्ध केस हो जाता है, तो उसकी नौकरी भी जाएगी और वह जेल भी जाएगा। महिला थाना प्रभारी ने उसके बेटे को बचाने के एवज में उससे दो लाख रुपए की मांग की। इस पर डर से उसने अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर पैसे की जुगाड़ की और दो किस्तों में महिला थाना प्रभारी को दो लाख रुपए दे दिये। इसके बाद भी महिला थाना प्रभारी आए दिन उसके घर पहुंचकर और पैसे की मांग करने लगी तथा धमकी देने लगी कि और 50 हजार रुपये नहीं देने पर उसके बेटे को फंसा दिया जाएगा। महिला ने बताया कि थाना प्रभारी की धमकी ने उनका जीवन दुभर कर दिया था। अंततः नागी होरो 24 फरवरी को रांची जाकर एसीबी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करा दी। हिन्दुस्थानन सममाचार/अनिल