pay-special-attention-to-better-cleanliness-commissioner
pay-special-attention-to-better-cleanliness-commissioner 
झारखंड

बेहतर साफ-सफाई पर दें विशेष ध्यानः आयुक्त

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 23 फरवरी (हि.स.)। स्वच्छता में ईश्वर का निवास होता है। साथ ही यह हमें स्वास्थ्य रहने की प्रेरणा भी देता है। इसलिए सरकारी दफ्तरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान देते हुए कोविड-19 से संबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। पलामू के आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने आयुक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान यह बातें कहीं। आयुक्त अपने कार्यालय सहित प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय, नजारत शाखा, पेशकारी शाखा, क्षेत्रीय परिवहण प्राधिकार, पंचायती राज कार्यालय, कल्याण कार्यालय, उपनिदेशक कल्याण का कक्ष मीटिंग रूम आदि कार्यालयों में गये एवं वहां की सफाई व्यवस्था के साथ सरकारी अभिलेखों के रखरखाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आयुक्त कार्यालय मेदिनीनगर में आने वाले आगंतुकों के बैठने सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान वे डीआईजी कार्यालय में भी गये। वहां उन्होंने डीआईजी राजकुमार लकड़ा के साथ उनके कार्यालय का भी जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/चंद्र