parade-will-begin-on-january-22-on-republic-day-in-khunti
parade-will-begin-on-january-22-on-republic-day-in-khunti 
झारखंड

खूंटी में गणतंत्र दिवस को लेकर 22 जनवरी से शुरू होगा परेड

Raftaar Desk - P2

-केंद्र व राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में गणतंत्र दिवस समारोह का होगा आयोजन’का रिहर्सल खूंटी, 21 जनवरी(हि.स.)। खूंटी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह कचहरी मैदान में आयोजित होगा। कोविड-19 के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गृह मंत्रालयए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां जिला मुख्यालय में आरंभ हो गई हैं। गणतंत्र दिवस को लेकर दिनांक 22 जनवरी से कचहरी मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी हेमंत सती की देखरेख में तीन दिवसीय परेड का रिहर्सल कार्यक्रम आरंभ होगा। परेड रिहर्सल का समय 9:30 बजे प्रातः निर्धारित है। 22 एवं 23 जनवरी को परेड का सामान्य रिहर्सल किया जाएगा। 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल परेड ड्रेस के साथ होगा। पूर्वाभ्यास परेड में सीआरपीएफ . 1 प्लाटूनए जिला पुलिस बल . 2 प्लाटूनए बिरसा काॅलेज, खूंटी, उर्सुलाइन काॅनवेंट बालिका उच्च विद्यालयए खूंटी, लोयला उच्च विद्यालयए एसडी, मिशन स्कूल, डीएवी खूंटी के छात्र-छात्राएं के साथ डीएवी स्कूल एवं लोयला उच्च विद्यालय खूंटी की बैंड पार्टियां भाग लेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in