paperless-union-budget-will-be-for-the-first-time-after-independence-yadunath-pandey
paperless-union-budget-will-be-for-the-first-time-after-independence-yadunath-pandey 
झारखंड

आज़ादी के बाद पहली बार होगा पेपरलेस यूनियन बजट : यदुनाथ पांडे

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 20 जनवरी (हि.स.) । हजारीबाग के पूर्व सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश संयोजक प्रोफेसर यदुनाथ पांडे ने राँची से हजारीबाग जाने के क्रम में रामगढ़ स्थित होटल मिलन के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने महापुरुषों के सम्मान, स्वास्थ, किसान हित, पर्यटन, राजमार्ग निर्माण, शिक्षा आदि विषयों पर कई महत्वपूर्ण बातें कही। साथ कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार का यूनियन बजट 2021 पेपरलेस होने जा रहा है, जो कि ऐतिहासिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर देश को पूरा भरोसा है। यही कारण है कि एक वर्ष पूर्व जहां कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास पीपीई किट और मास्क नहीं था। वहीं आज हम वैक्सीन का निर्माण कर दूसरे देशों को भी उपलब्ध करा रहे हैं। मौके पर राजू रंजन तिवारी, विजय जायसवाल, रोबिन गुप्ता, सुनील वर्णवाल, भगवान प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश-hindusthansamachar.in