nsso-gave-information-in-awareness-program
nsso-gave-information-in-awareness-program 
झारखंड

एनएसएसओ ने जागरुकता कार्यक्रम में दी जानकारियां

Raftaar Desk - P2

हजारीबाग, 24 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी विभाग के तत्वावधान में प्लस टू हिंदू हाई स्कूल में बुधवार को जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर एनएसएसओ के अधिकारियों और कर्मियों ने न केवल इसके गठन से लेकर इससे होने वाले लाभ, आंकड़ों के संग्रह एवं आंकड़ों के उपयोग के बारे में जानकारी दी, बल्कि इस विभाग में आम लोगों के सहयोग को जरूरी बताया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से कई प्रश्न पूछे गए, जिसका सही सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में हिंदू विद्यालय के करीब 200 से अधिक बच्चे शामिल हुए। विद्यालय की बच्ची सौम्या ने कहा कि एनएसएसओ के कार्यक्रम से उसे संगठन के बारे में पूरी जानकारी मिली। साथ ही आंकड़ों के संग्रह और उसके उपयोग के बारे में भी उसे बहुत कुछ पता चला। छात्रा शिल्पी ने कहा कि इस संस्था का उपयोग किस प्रकार से देश के विकास में होता है, इस बाबत भी जानकारी दी गई। वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि लोगों को एनएसएसओ संगठन के बारे में जानकारी देने का प्रयास हुआ, ताकि लोग इस संगठन के बारे में समझ सके और आंकड़ों को सही-सही सर्वेक्षण के दौरान रख सकें। ऐसा होने पर ही विकास को लेकर सही योजनाएं बन सकती हैं। कार्यक्रम में एनएसएसओ के कई अधिकारी, हिंदू प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक और अन्य लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ शाद्वल/चंद्र