neelkanth39s-traffic-arrangement-in-the-house-then-kochi-raised-the-matter-of-compensation
neelkanth39s-traffic-arrangement-in-the-house-then-kochi-raised-the-matter-of-compensation 
झारखंड

सदन में नीलकंठ ने खूंटी की ट्रैफिक व्यवस्था, तो कोचे ने उठाया मुआवजे का मामला

Raftaar Desk - P2

खूंटी, 10 मार्च (हि.स.)। खूंटी के भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने बुधवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान खूंटी की बढ़ती जनसंख्या और वाहनों के बोझ से कराहती ट्रैफिक वयवस्था का मामला उठाते हुए कहा कि खूंटी में तीव्र गति से जनसंख्या वृद्धि एवं आवागमन के क्रम में वाहनों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। इसके परिणाम स्वरूप ट्रैफिक की समस्या आज के समय में खूंटी के आम नागरिकों की एक ज्वलंत समस्या बन गई है। विधायक मुंडा ने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए अविलंब बाईपास सड़क के निर्माण की मांग की। इधर, तोरपा के भाजपा विधायक कोचे मुंडा ने विधानसभा में खूंटी-कोंलेबिरा रोड पर चेंगरझोर नदी पुल के संपर्क मार्ग के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा रैयतों को अब तक नहीं मिलने का मामला उठाया। तारांकित प्रश्न के उत्तर में सरकार द्वारा बताया गया गया कि मुआवजा भुगतान के लिए आंशिक राशि उपायुक्त के पास भेज दी गयी है। शेष राशि कें भुगतान की प्रक्रिया जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल