mp-postpones-all-public-events-over-corona39s-growing-transition
mp-postpones-all-public-events-over-corona39s-growing-transition 
झारखंड

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सांसद ने स्थगित किए सभी सार्वजनिक कार्यक्रम

Raftaar Desk - P2

रांची, 10 अप्रैल (हि. स.)। रांची में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सांसद संजय सेठ ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इसकी जानकारी देते हुए सेठ ने शनिवार को रांची लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे राज्य की जनता से अपील की है कि आप सब सतर्कता बरतें और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें। सेठ ने कहा है कि रांची में कोरोना भयावह रूप धारण कर चुका है। लोगों के संक्रमित होने और मौत होने की दर्दनाक खबरें आने लगी हैं। ऐसे में हमें बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे कई बड़े पर्व सरहुल, रामनवमी, चैती नवरात्र आदि सब सामने आ रहे हैं। हमें कोरोना से बचना भी है और त्योहार भी मनाने हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम सतर्कता बरतते हुए त्योहार मनाएं। अपने-अपने घरों में ही पूजा करें। सरकार के निर्देश का पालन करें। उन्होंने सबसे आग्रह किया कि 45 से अधिक आयु वर्ग के लोग टीका अवश्य ले लें और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी टीका लेने के लिए जागरूक करें। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण