mother-chinnamastike-durbar-decorated-in-a-charming-manner-on-the-occasion-of-durga-ashtami
mother-chinnamastike-durbar-decorated-in-a-charming-manner-on-the-occasion-of-durga-ashtami 
झारखंड

दुर्गा अष्टमी के मौके पर आकर्षक तरीके से सजा मां छिन्नमस्तिके दरबार

Raftaar Desk - P2

20/04/2021 रामगढ़, 20 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड के एकमात्र सिद्ध पीठ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर दुर्गा अष्टमी के मौके पर फूलों की खुशबू से महक उठा। इस मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया। साथ ही इस मौके पर विशेष पूजन भी किया गया। चैत्र नवरात्र के आठवें दिन अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विशेष पूजा की गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए काफी कम संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना की और मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की। महाअष्टमी तिथि को लेकर रजरप्पा मंदिर में मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना की गई। पुजारी असीम पंडा ने बताया कि नवरात्र की महाअष्टमी तिथि को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना करने से सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होता है। भक्तों को सुख-समृद्धि और उन्नति की प्राप्ति होती है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश