mnrega-workers-will-get-remuneration-of-rs-225-in-jharkhand
mnrega-workers-will-get-remuneration-of-rs-225-in-jharkhand 
झारखंड

झारखंड में मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा 225 रुपये पारिश्रमिक

Raftaar Desk - P2

रांची, 02 अप्रैल (हि.स.)। मनरेगा के तहत श्रमिकों को एक अप्रैल से 225 रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के सभी उपायुक्तों, उप विकास आयुक्त-सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक को बढ़े हुए दर से भुगतान करने से संबंधित पत्र जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने बढ़ाया मजदूरी दर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भारत सरकार ने मनरेगा के तहत झारखण्ड के श्रमिकों को मिलने वाले पारिश्रमिक 198 रुपये को बढ़ाने का आग्रह किया था लेकिन भारत सरकार ने सकारात्मक पहल नहीं की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मजदूरी दर में बढ़ोत्तरी कर दी। भारत सरकार से निर्धारित प्रति मानव दिवस मजदूरी दर एवं राशि रुपये 225 के अंतर की राशि का व्यय राज्य सरकार की राज्य योजना से वहन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना/चंद्र