शहीद सिदो कान्हु के वंशजों से मिलना भी जरूरी नहीं समझते मुख्यमंत्री :दीपक प्रकाश
शहीद सिदो कान्हु के वंशजों से मिलना भी जरूरी नहीं समझते मुख्यमंत्री :दीपक प्रकाश 
झारखंड

शहीद सिदो कान्हु के वंशजों से मिलना भी जरूरी नहीं समझते मुख्यमंत्री :दीपक प्रकाश

Raftaar Desk - P2

रांची, 30 जून ( हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हूल क्रांति दिवस के अवसर पर शहीद सिदो कान्हु को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि झारखंड का इतिहास ऐसे महान सपूतों के त्याग,बलिदान से भरा हुआ है, और इसी का परिणाम है कि झारखंड के जल,जंगल,जमीन, भाषा ,संस्कृति,पहचान गुलामी के कालखंड में सुरक्षित रही। प्रकाश ने मंगलवार को कहा कि आज ऐसे शहीद के वंशज दुःखी और मर्माहत है,परन्तु राज्य के मुखिया को उनके दुख से कुछ भी लेना देना नहीं । स्व रामेश्वर मुर्मू की हत्या के बाद मुख्यमंत्री ने अबतक परिजनों से मिलना भी आवश्यक नहीं समझते। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के हित की बात करने वाली सरकार केलिए शहीद के वंशज कोई महत्व नहीं रखते। प्रकाश ने कहा कि यह उम्मीद थी कि आज हूल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री स्व मुर्मू के परिजनों से मिलकर आर्थिक सहायता,सरकारी नौकरी एवं हत्या के सीबीआई जांच की घोषणा करेंगे परन्तु सरकार संवेदनहीन बनी रही। हिंदुस्थान समाचार /विनय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in