कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  ने खुद को किया होम  क्वारंटाईन
कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को किया होम क्वारंटाईन 
झारखंड

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद को किया होम क्वारंटाईन

Raftaar Desk - P2

रांची, 08 जुलाई (हि.स.)। झारखंड में कोरोना अब रौद्र रूप धारण करने लगा है। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो समेत 179 कोरोना संक्रमित मरीज कल पाए गए थे । इसमें 18 पत्रकार और 1 पुलिसकर्मी भी शामिल है। वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने स्वतः खुद को होम क्वारंटाईन कर लिया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद सहित पूरी टीम ने भी खुद होम क्वारंटाईन कर लिया है। सीएम आवास में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सूबे के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर की भी कोरोना जांच रिम्स में हुई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.। वहीँ टुंडी विधायक मथुरा महतो के भी कोरोना पॉजिटिव होने से सभी मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों में हडकंप मच गया है। दूसरे राज्यों की तरह झारखंड में भी अब कोरोना तेजी से पैर फ़ैलाने लगा है। ऐसे में सरकार और प्रशासन के लिए इसके रफ्तार को रोकना एक बड़ी चुनौती होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ सबा एकबाल/ विनय-hindusthansamachar.in