minhaj-bhai-is-presenting-the-example-of-humanity
minhaj-bhai-is-presenting-the-example-of-humanity 
झारखंड

मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं मिन्हाज भाई

Raftaar Desk - P2

26/04/2021 गिरिडीह, 26 अप्रैल ( हि. स.)। कोविड -19 की दूसरी जानलेवा लहर से हर आम और खास मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में कार टैकनिसियन मो मिन्हाज इन दिनों कोरोना पीडित जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में जुटे हैं। इस कोरोना काल में मिन्हाज के नेक कार्य की हर जगह सराहाना हो रही है। जरूरतमंदों के मसीहा बनकर मदद कर रहे मिन्हाज का कहना है कि इस बार कोरोना का प्रकोप काफी भयावह है। लोगों की लगातार मौत हो रही है। मौत के पीछे ज्यादा मामले ऑक्सीजन की कमी ही कारण बना रही है। लोगों की इस समस्या को ध्यान में रखा और मदद की शुरुआत की। उन्होनें कहा कि वो इस मदद को हर सभव बरकरार रखेगें। मिन्हाज ने कहा कि अभी पवित्र माहे- रमजान का महीना चल रहा है।इस दौरान इंसान के काम आने से ज्यादा बेहतर और क्या हो सकता है। मिन्हाज ने बताया कि हर रोज 10-15 लोगों की मदद कर रहे हैं। उनके इस जज्बे को हर कॊई सलाम कर रहा है । हिन्दुस्थान समाचार/ कमल नयन