meeting-to-identify-forest-land
meeting-to-identify-forest-land 
झारखंड

वन भूमि चिन्हित करने को लेकर हुई बैठक

Raftaar Desk - P2

लोहरदगा, 08 अप्रैल (हि.स.)। अपर समाहर्ता अखौरी शशांक सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को सभी अंचलाधिकारियों और फाॅरेस्ट रेंज पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में लोहरदगा जिले के सभी अंचलों में वनभूमि को चिन्हित करते हुए उसके खाता एवं प्लाट ब्यौरा संबंधित प्रतिवेदन जल्द समर्पित करने का निर्देश अपर समाहर्ता ने दिया ताकि उस भूमि को प्रतिबंधित भूमि की श्रेणी में रखा जा सके। साथ ही सभी अंचलाधिकारियों एवं फाॅरेस्ट रेंज अफसरों को आपसी समन्वय बनाकर इस कार्य को प्राथमिकता सूची में रखते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अवर निबंधक मनोजीत प्रसाद, सभी रेंज अफसर और सभी अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र