mayor-instructed-to-call-meeting-of-ranchi-municipal-corporation
mayor-instructed-to-call-meeting-of-ranchi-municipal-corporation 
झारखंड

मेयर ने रांची नगर निगम परिषद की बैठक बुलाने का दिया निर्देश

Raftaar Desk - P2

रांची, 26 जून (हि.स.)। मेयर आशा लकड़ा ने शनिवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर एक जुलाई को रांची नगर निगम परिषद् की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि बारिश के मौसम में विभिन्न वार्डों में हो रही जलजमाव की समस्या, 53 वार्डों में अनियमित रूप से हो रही सफाई व्यवस्था का कार्य कर रही निजी एजेंसी के कार्यों को लेकर निगम परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी। साथ ही सफाई एवं सैनिटाइजेशन से संबंधित कार्यों को लेकर सभी पार्षदों से सुझाव लिए जाएंगे। साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन से संबंधित कार्यों की बेहतर ढंग से मॉनिटरिंग की जाए। पत्र के माध्यम से मेयर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि एक जुलाई को आहुत नगर निगम परिषद की आपात बैठक की सूचना डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों एवं रांची नगर निगम के सभी अधिकारियों को दी जाए, ताकि निर्धारित समय पर सभी लोग नगर निगम परिषद की आपात बैठक में उपस्थित रहें। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण