mask-investigation-campaign-led-by-ssp
mask-investigation-campaign-led-by-ssp 
झारखंड

एसएसपी के नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया

Raftaar Desk - P2

धानबाद, 15 अप्रैल (हि. स.) । कोरोना के मद्देनजर जिला के तमाम चौक चौराहों पर मास्क जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शहर के रणधीर वर्मा चौक पर एसएसपी असीम विक्रांत मिंज में नेतृत्व में मास्क जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर चंदन कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित पुलिस विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस विशेष जांच के दौरान सैकड़ों वाहन को रोक कर चालकों का मास्क, हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की जांच की गई। इस संबंध में एसएसपी ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है। इससे वजह से लोगों में जागरूकता और एहतियात को सख्ती से पालन कराना उनकी मजबूरी है। उनका मकसद लोगों को सुरक्षित रखना है, ना कि परेशान करना। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले के लोगों को पुलिस के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ लोगों को जागरूक करने का है, जिससे लोग महामारी की गंभीरता को समझें और खुद तथा परिवार वालों को सुरक्षित रखें। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल