mask-checking-campaign-in-palamu
mask-checking-campaign-in-palamu 
झारखंड

पलामू में चला मास्क चेकिंग अभियान

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 07 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) ने बुधवार को शहर में जगह-जगह मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क को कोरोना संक्रमण से बचाव का हथियार मानते हुए इसे हमेशा चेहरे पर पहनने की बात कही। जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने शहर के छः मुहान एवं सरकारी बस स्टैंड पर भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बस यात्रियों से कोरोना के सभी नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही बस चालकों एवं परिचालकों को बस में सैनिटाइजर रखने की भी बात कही। डीटीओ अनवर हुसैन ने बताया कि शहर के सरकारी बस डिपो और छः मुहान बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग पलामू द्वारा कोरोना जांच की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने अन्य राज्यों या शहरों से पलामू आने वाले यात्रियों से कोरोना जांच करवाने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय/चंद्र