Marwari conference provided blankets and food to the differently-abled
Marwari conference provided blankets and food to the differently-abled 
झारखंड

मारवाड़ी सम्मेलन ने दिव्यांगों को उपलब्ध कराया कंबल व भोजन

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 10 जनवरी (हि.स.) । रामगढ़ नगर मारवाड़ी सम्मलेन की ओर से रविवार को द्वादशी के अवसर पर सेवा स्वरुप 40 दिव्यांगजनों के बीच भोजन, कम्बल, पानी व मास्क का वितरण किया गया। विकलांग जनों ने सम्मेलन के इस सहयोग के लिए कोटि कोटि आभार व्यक्त किया। सेवा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर चौधरी ने कहा कि मारवाड़ी समाज हर किसी की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहाता है। यही मारवाड़ी समाज की पहचान है। विशिष्ट अतिथि बसंत मित्तल ने कहा कि सम्मेलन के राष्ट्रीय उद्देश्यों में शाखाओं के द्वारा समाज विकास व सेवा प्रमुख है। जिसे आगे बढ़ने की जिम्मेवारी अब हम सब की है। कार्यक्रम में सम्मेलन के राष्ट्रीय संरक्षक बजरंग लाल अग्रवाल, कमल बगड़िया, रमेश अग्रवाल ,आशीर्वाद फाउंडेशन से सीटू , महिला समिति से विनोद जयसवाल , नगर सम्मेलन के अध्यक्ष अंजय अग्रवाल ,उपाध्यक्ष इंदर अग्रवाल, मंत्री मनीष अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश पटवारी, कमल शर्मा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मारवाड़ी होटल के मालिक कमल शर्मा ने दिव्यांगों के लिए भोजन की निशुल्क व्यवस्था की। इस अवसर पर आशीर्वाद फाउंडेशन की तरफ से कोरोना वारियर्स को भी समानित किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश-hindusthansamachar.in