marwadi-yuva-manch-chetna-branch-launches-two-day-phalgun-fair
marwadi-yuva-manch-chetna-branch-launches-two-day-phalgun-fair 
झारखंड

मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा ने दो दिवसीय फाल्गुन मेला का किया शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 15 मार्च (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच चेतना शाखा के तत्वधान में सोमवार को शहर के चट्टी बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में दो दिवसीय फाल्गुन मेला का शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन एसपी प्रभात कुमार की पत्नी अनन्या वशिष्ट, अतिथि प्रांत उपाध्यक्ष नेहा पटवारी, शाखा अध्यक्ष मिली अग्रवाल, सचिव मीनू बगड़िया और गोविंद अग्रवाल ने संयुक्त रुप से किया। संबोधित करते हुए अनन्या वशिष्ठ ने कहा कि हम सभी महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं। लेकिन यहां आने से पता चला कि महिलाओं में कितनी शक्ति है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए चेतना शाखा के द्वारा यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने महिलाओं को इस तरह का कार्य करते रहने के लिए आह्वान की। मंच के माध्यम से समाज की महिलाओं को एक प्लेटफार्म दिया गया : नेहा पटवारी प्रांत उपाध्यक्ष नेहा पटवारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का राष्ट्रीय उद्देश्य महिलाओं की प्रगति और उनमें आत्मविश्वास का संचार करना हैं। महिला सशक्तिकरण देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। महिलाओं का सशक्तिकरण सबसे महत्वपूर्ण चीज है क्योंकि वे रचनाकार होती हैं। अगर आप उन्हें सशक्त करें, उन्हें शक्तिशाली बनाएं, प्रोत्साहित करें, यह देश के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी महिलाएं सशक्त होकर टीम बेहतर काम कर रही है। मेले के माध्यम से समाज की महिलाओं को एक प्लेटफार्म दिया गया है जो पूरे झारखंड में शाखा बेहतर कार्य कर रही है। 50,000 से अधिक महिलाएं समाज के हित के लिए कार्य कर रही है। आने वाले समय में महिला शक्ति समाज के लिए काम करेगी। साड़ी, कुर्ती, ज्वेलरी बच्चों के लिए गेम, फूड स्टॉल लगाए गए फाल्गुन मेला में फैंसी साड़ी, कुर्ती, फैंसी ज्वेलरी, फूड स्टॉल, होली एवं गणगौर का सामान, लड्डू गोपाल का सामान, बच्चों के गेम्स सहित अन्य स्टाल लगाए गए हैं। कार्यक्रम में स्वाति मित्तल, गरिमा गोयल, नेहा अग्रवाल, प्रीति चौधरी, नीति बेरलिया, शैली अग्रवाल, रिंकल अग्रवाल, अर्पिता पोद्दार, सुरेश बगड़िया, राजेश अग्रवाल, निर्मल जाजू, अमित अग्रवाल, लोकेश बगड़िया, रमेश बौदिया, राहुल शर्मा सहित के लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश