markets-were-closed-automatically-in-lohardaga
markets-were-closed-automatically-in-lohardaga 
झारखंड

लोहरदगा में स्वतः बंद रहे बाजार

Raftaar Desk - P2

लोहरदगा, 18 अप्रैल (हि.स.)। बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोहरदगा के लोगों ने अपनी दुकानें स्वेच्छा से बंद रखा। लोगों ने कहा कि जान है तो जहान है। जब सरकार बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन नहीं कर रही है तो लोगों का फर्ज बनता है कि अपनी रक्षा स्वयं करें। लोहरदगा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल लोहरदगा के आह्वान पर, अप्पर बाजार, महावीर चौक, गुदरी बाजार,पतराटोली,मइना बगीचा,साइडिंग,न्यू रोड, मेन रोड ब्लॉक मोड़,किसको मोड,कचहरी रोड,ईस्ट गोला रोड,तिवारी दुरा रोड आदि सभी इलाकों में स्वत: अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर इस कोरोना महामारी चैन को तोड़ने का पहल कर रहे हैं। लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर इस कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी व्यापारी आम जनों ने आज जो एकता का परिचय देकर एक मिसाल कायम किया। व्यापारियों ने कहा कि एक साथ हम सभी मिलकर इस महामारी से डटकर मुकाबला करेंगे और सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए मास्क अवश्य लगाएंगे एवं दूरी बनाकर ही अपना कार्य करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / गोपी