marathon-to-be-run-on-27th-march-on-eat-right-india-awareness-campaign
marathon-to-be-run-on-27th-march-on-eat-right-india-awareness-campaign 
झारखंड

ईट राइट इंडिया जागरूकता अभियान को लेकर 27 मार्च को होगा मैराथन दौड़

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 22 मार्च (हि.स.)। जिले में ईट राइट इंडिया जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जिला वासियों को जानकारी देने के लिए 27 मार्च को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को एसडीओ कीर्ति श्री ने बताया कि फसाई के तहत आयोजित होने वाले मैराथन दौड़ की शुरुआत एसडीओ कार्यालय परिसर से ही होगी। मैराथन में शामिल लोग थाना चौक होते हुए सिद्धू कान्हू मैदान तक जाएंगे। इस दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले लोगों को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैराथन दौड़ में शामिल होने वाले 100 लोगों को टी-शर्ट, कैप भी मुहैया कराई जाएगी। एसडीओ ने बताया कि सही भोजन से ही बेहतर जीवन बन सकता है। वर्तमान परिवेश में मानव जीवन की रक्षा के लिए इम्यूनिटी पावर बढ़ाना बेहद जरूरी है। कोरोना से लड़ने के लिए स्वस्थ शरीर होना आवश्यक है। अन्यथा मानव शरीर कई बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों ने ही पौष्टिक आहार पर जोर दिया है। वर्तमान समय में हर परिवार को पौष्टिक आहार लेना अति आवश्यक है। इसके लिए ईट राइट इंडिया अभियान की शुरुआत हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश