man-arrested-for-making-fake-rtpcr-report
man-arrested-for-making-fake-rtpcr-report 
झारखंड

फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने वाला गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

रांची, 19 जून (हि.स.)। राजधानी रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से कोविड-19 का फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अली अहमद बताया गया है। इसके पास से एक रेडमी नोट 4 मोबाइल और फोन में फर्जी कोविड-19 आरटीपीसीआर रिपोर्ट पाया गया है। सिटी एसपी सौरभ ने शनिवार की रात बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा फर्जी आरटी पीसीआर रिपोर्ट बनाया जा रहा है। सूचना के बाद एयरपोर्ट थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । टीम ने छापेमारी कर अली अहमद को गिरफ्तार किया। वह बहु बजार मिल्लत कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर फर्जी रिपोर्ट बनाने का काम करता था। जबकि मूल रूप से वह चतरा के मझगांव का रहने वाला है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास