liquor-shops-will-be-open-in-ramgarh-urban-area
liquor-shops-will-be-open-in-ramgarh-urban-area 
झारखंड

रामगढ़ शहरी क्षेत्र में खुली रहेंगी शराब की दुकानें

Raftaar Desk - P2

रामगढ़, 26 मार्च (हि.स.)। जिले में शराब दुकानों को बंद रखने के लिए जारी आदेश में बदलाव हुआ है। रामगढ़ शहरी क्षेत्र में शराब की दुकानें और बार खुले रहेंगे। इस आशय की जानकारी शुक्रवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त अनिल कुमार ने दी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर पहले 25 मार्च की शाम 6:30 बजे से 27 मार्च की शाम 6:30 बजे तक शराब की सभी दुकानें, बार आदि बंद रखने का आदेश जारी हुआ था। उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि रामगढ़ नगर परिषद और छावनी परिषद क्षेत्र में शराब की दुकानें खुली रहेंगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें 48 घंटे तक बंद ही रहेंगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सचिव सह आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर इस अवधि के दौरान रामगढ़ नगर परिषद एवं छावनी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सभी प्रकार की मदिरा की दुकानें एवं अन्य उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसर को खुला रखने का निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश