शराब की दुकान
शराब की दुकान 
झारखंड

उपचुनाव को लेकर रामगढ़ में 48 घंटे के लिए रहेंगी शराब की दुकानें बंद

रामगढ़, एजेंसी। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के मद्देनजर शनिवार शाम 5 बजे के बाद रामगढ़ जिले में शराब की सभी दुकानें बंद हो जाएंगी। निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में रामगढ़ डीसी ने यह आदेश जारी कर दिया है।

मतदान के बाद ही शराब की दुकानों को खोला जाएगा

उन्होंने बताया है कि 48 घंटे तक शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। मतदान के दिन 27 फरवरी की शाम 5 बजे के बाद ही शराब दुकानों को खोला जाएगा। डीसी ने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से ही रामगढ़ जिले में ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। इस अवधि में किसी होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान में या किसी अन्य निजी या सार्वजनिक स्थान में कोई भी स्पिरिटयुक्त, मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ न तो विक्रय किया जाएगा, न दिया जाएगा और न वितरित किया जाएगा।