leakage-in-gas-cylinder-causes-fire-in-house-two-people-scorched
leakage-in-gas-cylinder-causes-fire-in-house-two-people-scorched 
झारखंड

गैस सिलिंडर में लीकेज से घर में लगी आग, दो लोग झुलसे

Raftaar Desk - P2

02/04/2021 धनबाद, 02 अप्रैल (हि.स.)। धनबाद के झरिया के भागा गाड़ीवान पट्टी स्थित कपिल यादव के घर में गैस सिलिंडर लीकेज से भीषण आग लग गयी। इससे वहां अफरा-तफरी का मच गयी। आग की लपटें देखकर आसपास के सभी लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी में कपिल यादव की पत्नी काजल देवी बुरी तरह झुलस गयी। काजल देवी को बचाने गया बेटा भी इस आग की चपेट में आ गया। कारोबारी कपिल यादव बिचाली(पुवाल )का कारोबार करते है। मशीन से बिचाली की कटाई भी करते थे। मशीन चलाने के लिए घर में ड्रम में डीजल और मोबिल रखा था। आशंका जताई जा रही है कि तेल की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगते ही फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आसपास के घरों में आग फैल सकती थी। घटना में लाखों के नुकसान बताया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास