lahnti-vasi-burnt-effigy-of-asa-chief
lahnti-vasi-burnt-effigy-of-asa-chief 
झारखंड

लहंती वैसी ने एएसए प्रमुख का फूंका पुतला

Raftaar Desk - P2

पाकुड़, 08 अप्रैल(हि.स.)। सरना धर्म कोड को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान तथा मांझी परगना लहंती वैसी के बीच विवाद शुरू हो गया है। इसके तहत मांझी परगना लहंती वैसी के समर्थकों ने गुरूवार को महेशपुर में आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय संयोजक सालखन मुरमू व उनके समर्थकों का पुतला फूंका। मौके पर मांझी परगना लहंती वैसी के महेशपुर प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र मुरमू ने एएसए के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सरना धर्म कोड विधानसभा में पारित करके केन्द्र सरकार को भेज चुकी है।लेकिन आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय संयोजक सालखन मुरमू सिर्फ धर्म के नाम पर आंदोलन कर संताल परगना में धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं। उनके संगठन ने मांझी परगना का पुतला दहन कर उनके समस्त समर्थकों का अपमान किया है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि