labor-unions-of-ecl-became-vocal-about-labor-interests
labor-unions-of-ecl-became-vocal-about-labor-interests 
झारखंड

मजदूर हितों को लेकर मुखर हुए ईसीएल के श्रमिक संगठन

Raftaar Desk - P2

गोड्डा, 01 जून (हि.स.)। जिले के अंतर्गत ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की राजमहल परियोजना में कार्यरत प्रमुख श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एवं झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने संयुक्त रूप से बैठक कर मजदूरों के हितों के लिए आवाज बुलंद की है। भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश स्तर के मंत्री अंगद उपाध्याय, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के संगठन सचिव मिस्त्री मारंडी एवं ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्वरूप ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी जैसी विकट परिस्थितियों में कोयला श्रमिकों ने अपना कर्तव्य निभाया है ऐसे में उनकी निर्धारित सुविधाएं प्राथमिकता के साथ मिलनी चाहिए थी पर अब तक उनका क्वार्टरली बोनस तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत कामगारों के स्वजनों को 7 दिनों के अंदर नौकरी एवं 15 लाख रुपये का एक्स ग्रेशिया दी जानी थी पर ऐसा नहीं हो रहा है। साथ ही कहा कि कार के दौरान सुरक्षा उनका मौलिक हक है जो इन दिनों हालात देखकर लगता है कि नहीं मिल रहा है। उन्होंने इस संबंध में राजमहल परियोजना प्रबंधन से कहा है कि वह उपरोक्त सभी बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक विचार मंथन करें तथा अभिलंब इन मांगों को इस क्षेत्र में लागू करें। उन्होंने रविवार की रात्रि कोयला चोरों द्वारा ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों की जल्द धरपकड़ करने की मांग की है। नेताओं ने कहा है कि कार्य के दौरान यदि परियोजना प्रबंधन कामगारों को सुरक्षा नहीं दे पाएगी तो ऐसे में वे अपने कार्य को कुशलतापूर्वक कैसे कर पाएंगे तथा उनमें सुरक्षा की भावना कैसे आ पाएगी। उन्होंने वरीय पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की ज्ञान छानबीन कर कार्रवाई करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/रंजीत