kovid-vaccine-administered-to-200-front-line-workers
kovid-vaccine-administered-to-200-front-line-workers 
झारखंड

200 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगा कोविड का टीका

Raftaar Desk - P2

बोकारो, 24 फरवरी (हि.स.)। नोडल पदाधिकारी सह कोविड वैक्सीन जिला कोषांग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनपी सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले में कुल 200 स्वास्थ्यकर्मी एवं फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड का टीका लगाया गया। सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि यह टीका बहुत ही सुरक्षित है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया कि जिन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके हैं और 28 दिनों के बाद अवधि पूर्ण कर लिए हैं, वे सभी लोग अपने-अपने सेशन साइट पर पहुंचे और टीका का दूसरा डोज लगवाएं। साथ ही कहा कि जनहित में वैक्सीन का लेना महत्वपूर्ण है। इससे हम सुरक्षित रहेंगे तो पूरा समाज महामारी से सुरक्षित होगा। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना/चंद्र