kovid-testing-is-being-done-by-setting-up-a-special-camp-on-the-instructions-of-dc
kovid-testing-is-being-done-by-setting-up-a-special-camp-on-the-instructions-of-dc 
झारखंड

डीसी के निर्देश पर विशेष कैम्प लगाकर की जा रही है कोविड टेस्टिंग

Raftaar Desk - P2

रांची, 04 अप्रैल (हि.स.)। रांची के डीसी छवि रंजन के निर्देश पर विशेष कैम्प लगाकर कोविड टेस्टिंग की जा रही है। रविवार को सेल सिटी और मेकॉन टाऊनशिप में विशेष कैम्प लगाकर कोविड टेस्टिंग की गई। इन इलाकों में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर ही एहतियात के तौर पर टेस्टिंग करवाई जा रही है। ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके। दोनों जगहों पर कुल 300 लोगों की स्क्रीनिंग की गई तथा 150 लोगों के सैम्पल कलेक्ट किए गए। उपायुक्त छवि रंजन ने शहरी क्षेत्र के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष-सचिव से अपील की है कि अपने अपने कैंपस में रहनेवाले लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग अवश्य करवाएं।कोरोना के संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन का सहयोग करने में प्रत्येक रांची वासी का सहयोग अपेक्षित है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास