जेएसजेयू की पलामू इकाई ने अभावग्रस्त मुसहरों में किया मास्क वितरण
जेएसजेयू की पलामू इकाई ने अभावग्रस्त मुसहरों में किया मास्क वितरण  
झारखंड

जेएसजेयू की पलामू इकाई ने अभावग्रस्त मुसहरों में किया मास्क वितरण

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 25 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड स्टेट जर्नलिस्ट यूनियन की पलामू इकाई ने शनिवार को अभावग्रस्त मुसहरों के बीच मास्क वितरित किया। कार्यक्रम का नेतृत्व यूनियन के पलामू जिला अध्यक्ष चन्द्रेशखर सिंह ने किया। इस दौरान सिंह ने कहा कि कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय जागरूकता है। अभी तक कोरोना को खत्म करने के लिए टीका नहीं बन पाया है। ऐसे में लोग जागरूक होेकर कोरोना को मात दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जेएसजेयू पत्रकारों के हित के साथ साथ समाजिक सरोकार के कार्यों में भी पूरे दमखम के साथ अपनी जिम्मेवारी निभायेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक व्यपाक रणनीति बनायी गयी है। जल्द इसका परिणाम सबके सामने आएगा। सादे कार्यक्रम के तहत यूनियन के पदाधिकारी मेदिनीनगर सदर प्रखंड के चियांकी मुसहर टोला पहुंचे और एक एक करके शारीरिक दूरी के तहत दर्जनों मास्क का वितरण किया। इस दौरान मुसहरों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया। सभी को नियमित मास्क पहनने, हाथों को साफ करते रहने और आस पास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार पांडेय उपस्थित थे। मास्क वितरण कार्यक्रम में जिला महासचिव संजीव नयन, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र जयसवाल, दिलीप कुमार, सचिव मोरध्वज पांडेय, जिला सदस्यता प्रभारी नंद किशोर भारती, अजय चैधरी, पंकज केसरी, अविनाश तिवारी, अनूप सिंह, सहित कई सदस्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ विनय-hindusthansamachar.in