js-college-gets-c-grading-in-nac-assessment
js-college-gets-c-grading-in-nac-assessment 
झारखंड

जेएस कॉलेज को नैक मूल्यांकन में सी ग्रेडिंग मिला

Raftaar Desk - P2

मेदिनीनगर, 23 फरवरी (हि.स.)। नैक के द्वारा हुए मूल्यांकन में जनता शिवरात्रि कॉलेज को ग्रेड सी मिला है। जानकारी के अनुसार जेएस कॉलेज, जीएलए से अच्छा प्रोफॉमेंस किया है। जीएलए और जेएस कॉलेज को मिले मार्क्स की तो जीएलए कॉलेज को ग्रेड सी 1.73 मिला था वही जेएस कॉलेज को ग्रेड सी 1.89 मिला है। जेएस कॉलेज के प्रचार्य राणा प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें बहुत हर्ष है कि इतने कम संसाधन में हमारी कॉलज जीएलए कॉलज बेहतर परफॉर्मेंस की है। उन्होंने इसका श्रेय एनपीयू के कुलपति प्रो. (डॉ) रामलखन सिंह, उप कुलपति एवं कुल सचिव को दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय