jmm-thanked-cm-for-the-decision-of-the-high-court-bench
jmm-thanked-cm-for-the-decision-of-the-high-court-bench 
झारखंड

हाईकोर्ट की खंडपीठ के निर्णय पर सीएम के प्रति झामुमो ने किया आभार प्रकट

Raftaar Desk - P2

दुमका, 16 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका जिला में झारखंड उच्च न्यायालय का खंडपीठ गठित किए जाने के प्रस्ताव की स्वीकृति पर जिला झामुमो ने आभार प्रकट किया है। सरकार के निर्णय से झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता एवं कार्यकर्ता काफी हर्षित हैं। सरकार निर्णय को जनहित में एक सराहनीय कदम जिला सचिव शिव कुमार बास्की बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड में सत्तासीन हेमंत सोरेन सरकार के द्वारा हाईकोर्ट की बेंच की स्थापना को लेकर लिए गए निर्णय सराहनीय है। सरकार ने यह महत्वपूर्ण कार्य किया है। यहां की गरीब तबके के लोगों को काफी फायदा होने का उम्मीद जताया है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के लिए राजधानी रांची में जाकर केस फाइल करना संभव नहीं हो पाता था। सरकार ने यहां की गरीब जनता के दुःख दर्द को देखते हुए जनहित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज-hindusthansamachar.in