jmm-holds-torch-procession-against-inflation
jmm-holds-torch-procession-against-inflation 
झारखंड

महंगाई के खिलाफ झामुमो ने निकाला मशाल जुलूस

Raftaar Desk - P2

पाकुड़, 28 फरवरी (हि.स.)। झामुमो ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में रविवार को स्थानीय रथमेला मैदान से गांधी चौक तक मशाल जुलूस निकला। झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट के बावजूद केन्द्र सरकार इसकी मनमानी वृद्धि कर रही है। इससे देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है, जिसका खामियाजा आम जनता भुगतने को मजबूर है। उन्होंने चेतावनी दी कि केन्द्र सरकार अविलंब इनकी कीमतें कम करे वरना झामुमो उग्र आंदोलन को मजबूर होगा। जिला सचिव समद अली ने कहा कि सोमवार को झामुमो पेट्रो उत्पादों की मूल्य वृद्धि व नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना देगा। इस दौरान जिला सचिव समद अली, जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल समेत सभी प्रमुख कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार रवि/चंद्र