सीपी राधाकृष्णन बने झारखंड के11वें राज्यपाल
सीपी राधाकृष्णन बने झारखंड के11वें राज्यपाल 
झारखंड

सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में ली शपथ

रांची। सीपी राधाकृष्णन ने शनिवार को झारखंड के 11वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। सुबह 11.40 बजे राजभवन परिसर के बिरसा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड हाई कोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। राधाकृष्णन ने अंग्रेजी में शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले सीपी राधाकृष्णन ने भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर उनकी पत्नी, अन्य परिजन, राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी समेत अन्य मौजूद रहे।

मेरा पहला लक्ष्य झारखंड का विकास : राज्यपाल

शपथ ग्रहण के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। रमेश बैस के बाद मैंने शपथ ग्रहण किया है। इस राज्य के राज्यपाल के तौर पर मेरा पहला लक्ष्य झारखंड का विकास है। बिना विकास के गरीबी नहीं हटाई जा सकती है। ऐसे में सभी के सहयोग से राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता, घर आदि ही हमारा पहला लक्ष्य है। राज्य का विकास प्राथमिकता होगी।

उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना पर भी काम होगा। राज्य में सिंचाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने की जरूरत है। गरीबी को दूर करने के लिये जो भी आवश्यक कदम होंगे उठाये जायेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें नए राज्यपाल से काफी उम्मीदें हैं।

समारोह में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, मंत्री जोबा मांझी, कोयंबटूर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन, रांची की मेयर आशा लकड़ा, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, भाजपा के राज्यसभा सांसद संजय सेठ, मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख समेत हाई कोर्ट के कई जज मौजूद थे। इसके अलावा समारोह में चेन्नई से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

कोयंबटूर से लोकसभा सांसद रहे चुके हैं सीपी राधाकृष्णन

झारखंड के नये राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पूर्व राज्यपाल रमेश बैस की तरह ही लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। ये कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रह चुके हैं। इनकी गिनती भाजपा के बड़े नेताओं में होती रही है। इसके अतिरिक्त भाजपा ने इन्हें तमिलनाडु में पार्टी का अध्यक्ष भी बनाया था। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी रहे। भाजपा ने उन्हें केरल भाजपा प्रभारी बनाया था। साथ ही सीपी राधाकृष्णन साल 2016 से साल 2019 तक अखिल भारतीय केयर बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। भाजपा के कद्दावर नेताओं में शामिल सीपी राधाकृष्णन 16 साल की उम्र से आरएसएस और जनसंघ से सीधे जुड़े रहे हैं।

झारखंड के अब तक के राज्यपाल

प्रभात कुमार – 15 नवंबर से 3 फरवरी 2002

वीसी पांडेय – 04 फरवरी से 14 जुलाई 2002 (अतिरिक्त प्रभार)

एम. रामा जोइस – 15 जुलाई 2002 से 11 जून 2003

वेद मारवाह – 12 जून 2003 से 9 दिसंबर 2004

सैयद शिब्ते रजी – 10 दिसंबर 2004 से 23 जुलाई 2009

के. शंकरनारायण – 26 जुलाई 2009 से 21 जनवरी 2010

एम.ओ.एच फारूक – 22 जनवरी 2010 से 3 सितंबर 2011

डॉ सैयद अहमद – 4 सितंबर 2011 से 17 मई 2015

द्रौपदी मुर्मू – 18 मई 2015 से 13 जुलाई 2021

रमेश बैस - 14 जुलाई 2021 से 12 फरवरी 2023