झारखंड प्रदेश की विधि व्यवस्था पूरे तरीके से चौपट: भाजपा
झारखंड प्रदेश की विधि व्यवस्था पूरे तरीके से चौपट: भाजपा 
झारखंड

झारखंड प्रदेश की विधि व्यवस्था पूरे तरीके से चौपट: भाजपा

Raftaar Desk - P2

रांची, 27 जुलाई ( हि.स.)भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की झारखंड की विधि व्यवस्था पूरे तरीके से चरमरा गई है। प्रतुल ने सोमवार को कहा कि एक ओर जहां भाजपा,लातेहार ज़िला के महामंत्री स्व.जयवर्धन सिंह हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त पुलिस हिरासत से फरार हो जाता है।वहीं दूसरी ओर एक वीडियो सामने आता है जिसमें साहिबगंज जिले के बरहेट थाना प्रभारी एक युवती को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं और बर्बरता से पिटाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जयवर्धन सिंह हत्याकांड का उदभेदन करते समय लातेहार पुलिस ने बताया था की इसके पीछे उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का हाथ है।जेजेएमपी ने इस घटना में हाथ होने से इनकार किया था।आज जब हत्या का मुख्य अभियुक्त पुलिस कस्टडी से भाग जाता है तो यह पूरा मामला किसी बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा करता है।भाजपा मांग करती है कि इस हत्याकांड और फरारी की जांच किसी सेंट्रल एजेंसी से करानी चाहिए।फरार हुए अभियुक्त की सुरक्षा में लगे तमाम पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रतुल ने कहा कि दूसरी ओर साहिबगंज ज़िला के बरहेट थाना प्रभारी हरीश पाठक का बर्बर चेहरा दिखाने वाला एक वीडियो सामने आता है। वह थाने के भीतर एक युवती की बाल पकड़कर पिटाई कर रहे हैं और भद्दी गालियां दे रहे हैं।भाजपा मांग करती है की इस थाना प्रभारी को नौकरी से बर्खास्त किया जाए एवं इनके ऊपर आपराधिक मामला चलाया जाए। साथ ही मौके पर मूकदर्शक बनी उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए। यह पूरी घटना इस सरकार के राज्य में महिलाओं की स्थिति का वर्णन करती है। हिंदुस्थान समाचार /विनय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in