jharkhand-congress-urges-center-to-provide-medicines-to-deal-with-black-fungus
jharkhand-congress-urges-center-to-provide-medicines-to-deal-with-black-fungus 
झारखंड

झारखंड कांग्रेस ने ब्लैक फंगस से निपटने के लिए आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने को केंद्र से किया आग्रह

Raftaar Desk - P2

रांची, 22 मई (हि. स.)। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता ने शनिवार को कहा कि भारत में कोरोना के साथ ब्लैक फंगस महामारी का रूप धारण करता जा रहा है। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है। केंद्र सरकार तत्काली ब्लैक फंगस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयां राज्यों को उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि देशभर में ब्लैक फंगस के अब तक 7200 मामले सामने आये है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज पत्र लिखा है। लेकिन, जिस तरह से केंद्र सरकार इंजेक्शन, दवाईयां और वैक्सीन उपलब्ध कराने में विलंब करती है, वह काफी चिंता का विषय हैं। प्रदेश कांग्रेस भी केंद्र सरकार से यह आग्रह करती है कि जल्द से जल्द राज्य को पर्याप्त संख्या में ब्लैक फंगस से निपटने के लिए जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध करायी जाए। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण