it-is-necessary-to-learn-the-local-language-for-better-work-in-tribal-area-mla
it-is-necessary-to-learn-the-local-language-for-better-work-in-tribal-area-mla 
झारखंड

आदिवासी क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए स्थानीय भाषा सीखना जरूरी: विधायक

Raftaar Desk - P2

पाकुड़,12फरवरी(हि.स.)। लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा है कि आदिवासी क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिए स्थानीय भाषा सीखना जरूरी है।उन्होंने शुक्रवार को हिरणपुर में जेएसएलपीएस द्वारा आयोजित ग्रामीण उद्मिता विकास कार्यक्रम के मौके पर कहीं। उन्होंने जेएसएलपीएस के कार्यों की सराहना की।साथ ही कहा कि जेएसएलपीएस के कर्मियों को क्षेत्र के आदिमजनजाति पहड़िया एवं संथाली भाषा को सीखकर ग्रामीणों से समन्वय स्थापित करना जरूरीहै है। उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड के आदिम जनजाति पहड़िया एवं संथाल बहुल्य क्षेत्र होने के कारण आज भी यहां के अधिकांश ग्रामीण हिंदी पूरी तरह से समझ नहीं पाते हैं।उन्हें हिंदी में बात करने में परेशानी होती है। फलस्वरूप वे कर्मियों से संपर्क स्थापित नहीं कर पाते हैं, जिससे वे कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के माध्यम से आज क्षेत्र की महिलाएं बढ़ चढ़ कर क्षेत्र के विकास के साथ ही अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। मौके पर उन्होंने राज्य से बाहर कार्य करने जाने वाले मजदूरों को राज्य से बाहर काम करने जाने से पूर्व बीडीओ व थाना को लिखित जानकारी देकर ही जाने की सलाह दी,ताकि विशेष परिस्थितियों में उन्हें त्वरित सहायता उपलब्ध करायी जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि-hindusthansamachar.in