instructions-to-submit-the-report-after-physical-inspection-of-polling-stations
instructions-to-submit-the-report-after-physical-inspection-of-polling-stations 
झारखंड

मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश

Raftaar Desk - P2

लोहरदगा, 23 जून (हि.स.)। उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में आज निर्वाचन संबंधी आवश्यक तैयारियों को लेकर बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखण्डों में मौजूद मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करा प्रतिवेदन सौंपें। उन्होंने निर्देश दिया कि वहां बिजली, पेयजल, भवन की स्थिति, रैंप की स्थिति व शौचालय की स्थिति की जांच कर ली जाय। साथ ही निर्देश दिया कि सभी बीएलओ इनराॅलमेंट कार्यों के लिए मोबाइल एप दो दिनों के भीतर डाउनलोड करा लें। सभी बीएलओ को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाय। मतदाता संक्षिप्त पुनर्रीक्षण कार्यक्रम में इनराॅल हुए मतदाताओं को ई-एपिक कार्ड देना सुनिश्चित किया जाय। अगर मतदाता के मोबाइल संख्या में कोई त्रुटि है तो मतदाता से संपर्क कर इसमें सुधार किया जाय। उपायुक्त ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी जाय। साथ ही वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया जाय। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / गोपी