instructions-for-early-disposal-of-pending-mutation-cases
instructions-for-early-disposal-of-pending-mutation-cases 
झारखंड

म्यूटेशन के लंबित मामलों का जल्द निपटारा करने का निर्देश

Raftaar Desk - P2

रांची, 28 जनवरी (हि.स.)। रांची अपर समाहर्ता राजेश बरवार ने गुरुवार को रांची समाहरणालय में राजस्व से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान राजेश बरवार ने 30 और 90 दिन से ज्यादा लंबित म्यूटेशन के मामलोें की अंचलवार समीक्षा की। उन्होंने बिना किसी ऑब्जेक्शन के तीस दिन से ज्यादा लंबित म्यूटेशन के मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निदेश दिया। साथ ही कहा कि 90 दिन के मामलों का भी सीओ जल्द से जल्द निपटारा करें। अवैध जमाबंदी के मामलों की समीक्षा करते हुए राजस्व विभाग के आदेश के आलोक में कार्रवाई करने का निदेश एसी रांची द्वारा दिया गया। जमाबंदी रद्द करने के आये प्रस्तावों की जानकारी लेते हुए उन्होंने अविलंब कार्रवाई करने का निदेश दिया। भूमि सीमांकन के लंबित मामलों, पीजीएमएस रिपोर्ट, अन्तर्विभागीय भू-हस्तांतरण आदि की समीक्षा करते हुए अपर समाहर्ता ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश देते हुए जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन करने को कहा। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, अनुमण्डल पदाधिकारी बुण्डू, उप समाहर्ता भूमि सुधार, उप समाहर्ता प्रभारी राजस्व और जिला के विभिन्न अंचल अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in