in-the-vishwakarma-project-two-groups-fiercely-fought-sticks-due-to-the-dominance-in-manual-loading
in-the-vishwakarma-project-two-groups-fiercely-fought-sticks-due-to-the-dominance-in-manual-loading 
झारखंड

विश्वकर्मा परियोजना में मैनुअल लोडिंग में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले

Raftaar Desk - P2

धनबाद , 28 जनवरी (हि.स.) । धनसार थाना अंतर्गत बीसीसीएल के विश्वकर्मा परियोजना में मैनुअल लोडिंग में वर्चस्व को लेकर परियोजना में गुरूवार को दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले । जानकार सूत्रों के अनुसार एक गुट द्वारा क्षेत्र में भय पैदा करने के लिए हवा में गोलियां भी दागी गई है। फिलहाल पुलिस ने क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। विगत 16 जनवरी 2018 से लोडिंग का काम पूरी तरह से बंद है। लोडिंग कार्य बन्द होने से लगभग 650 मजदूर बेरोजगार हो गए है। इस संबंध में बताया जाता है कि करीब तीन वर्षों बाद आज से विश्वकर्मा परियोजना में कोयले का मैनुअल लोडिंग का कार्य शुरू होने वाला था। जिसपर मजदूरों का दो अलग-अलग गुटों ने अपना-अपना वर्चस्व स्थापित करना चाह रहे थे। इस दौरान सुबह से ही यहां एक गुट संयुक्त मोर्चा के बैनर तले तो दूसरा गुट भाजपा का झंडा लिए यहां जमे हुए थे। सभी हरवे हथियार से भी लैस बताए जा रहे थे। दोनों गुटों की खूनी टकराव होने की सूचना पर पुलिस दलबल घटनास्थल पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किए हुए हैं। दोनों गुट के मज़दूरों ने एक-दूसरे को मौके से खदेड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी कर रहे थे। किसी ने मौके पर भय पैदा करने के लिए हवा में फायरिंग कर दी। पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने उपद्रवियों को मौके से खदेड़ कर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया। धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि गोली चलने और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के सवालों को खारिज किया है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल-hindusthansamachar.in