illegal-45-tonne-coal-seized-from-forest-in-bokaro
illegal-45-tonne-coal-seized-from-forest-in-bokaro 
झारखंड

बोकारो में जंगल से अवैध 45 टन कोयला जब्त

Raftaar Desk - P2

बोकारो, 01 अप्रैल (हि.स.)। गोमिया प्रखंड के महुआटाड थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिधनिया जंगल में पुलिस ने गुरुवार को छापामार कर अवैध उत्खनन कर जमा किया गया लगभग 45 टन कोयला जब्त किया है। गुरुवार को एसपी बोकारो चंदन कुमार झा ने बताय कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के बाद महुआटांड़ थाना के प्रभारी नीरज कुमार को मिले निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। पुलिस ने गिधनिया जंगल में अवैध उत्खनन कर तस्करी के लिए जमा किया गया लगभग 45 टन अवैध कोयले को जब्त किया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान मौके से सभी तस्कर जंगल में भागने में सफल रहे। महुआटांड़ थाना पुलिस ने अवैध कोयला को जंगल से जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से उठाकर थाना ले आई है। इस संबंध में महुआटाड थाना पुलिस ने तीन नामजद व अन्य 10 से 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना