historical-kanchangarh-cave-to-be-developed-mla
historical-kanchangarh-cave-to-be-developed-mla 
झारखंड

ऐतिहासिक कंचनगढ़ गुफा को विकसित किया जाएगा : विधायक

Raftaar Desk - P2

पाकुड़,24फरवरी(हि.स.)। लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित ऐतिहासिक कंचनगढ़ गुफा को विकसित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। बुधवार को लिट्टीपाड़ा के झामुमो विधायक दिनेश विलियम मरांडी व डीसी कुलदीप चौधरी ने गुफा तक पहुंचने के लिए सीढ़ी व सुरक्षा के मद्देनजर गार्डवाल निर्माण का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। गुफा को पर्यटक स्थल के रूप विकसित करने के लिए जिला प्रशासन ने पहल की। ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा 50 लाख रुपये की लागत से कंचनगढ़ का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।मौके पर विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा लिट्टीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार सभी पहाड़िया परिवारों को बिरसा आवास देगी। साथ ही यहां व्याप्त पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए डीप बोरिंग के साथ ही दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में जहां तक पहुंच पथ नहीं है उन गांवों तक सड़कें बनायी जाएंगी। वहीं डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि आदिम जनजाति के विकास के लिए सरकार हर मोर्चें पर काम कर रही है। जिले के कंचनगढ़ व धरनी पहाड़ के अलावा पहाड़ों पर अवस्थित ऐतिहासिक धरोहरों का भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसिति किया जाएगा। दुर्गम व पहाड़ों पर बसे गांवों को सड़क से जोड़ने का काम जारी है। मौके पर ग्राम प्रधान निजरी पहाड़िया की पेंशनधारियों के भुगतान की मांग पर उन्होंने फंड उपलब्ध होते ही तत्काल भुगतान किए जाने की बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि