सेल्फ आइसोलेशन में भी जरूरी कार्यों का निष्पादन करता रहूंगा: हेमन्त सोरेन
सेल्फ आइसोलेशन में भी जरूरी कार्यों का निष्पादन करता रहूंगा: हेमन्त सोरेन 
झारखंड

सेल्फ आइसोलेशन में भी जरूरी कार्यों का निष्पादन करता रहूंगा: हेमन्त सोरेन

Raftaar Desk - P2

रांची, 08 जुलाई (हि.स.) । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने खुद को होम क्वारंटाईन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट के मेरे साथी मंत्री मिथिलेश ठाकुर एवं विधायक मथुरा महतो कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। दोनों अभी सरकारी अस्पताल में इलाजरत हैं। एहतियात के तौर पर आज बुधवार से अगले कुछ दिनों के लिए मैं भी सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा। लेकिन इस दौरान सभी जरूरी कार्यों का निष्पादन करता रहूंगा। राज्यवासियों से पुनः आग्रह है, जितना हो सके भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। मास्क का प्रयोग अवश्य करें। अगर मास्क ना हो तो कोई कपड़े से अपने चेहरे को अच्छे से ढँके। आपस में दूरी रखें, पर दिलों को जोड़े रखें। गौरतलब हो कि मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल के सचेतक मथुरा महतो कोरोना पॉजिटिव पाये गये थें । बताया जाता है कि मुख्यमंत्री दोनों लोगों के सम्पर्क में आए थे । इसलिए एहतियातन उन्होंने अपने आपको भी आइसोलेट कर लिया । हिन्दुस्थान समाचार/ सबा एकबाल / विनय-hindusthansamachar.in