खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास वर्तमान सरकार की प्रतिबद्धताः हेमन्त सोरेन
खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास वर्तमान सरकार की प्रतिबद्धताः हेमन्त सोरेन 
झारखंड

खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास वर्तमान सरकार की प्रतिबद्धताः हेमन्त सोरेन

Raftaar Desk - P2

रांची, 29 जून (हि.स.) । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निदेश के बाद उपायुक्त रामगढ़ ने सोमवार को गीता कुमारी को घाटो स्थित टाटा कंपनी के सीएसआर मद से 50 हजार रुपये की मददए स्पोर्ट्स सेंटर में खेल ट्रेनिंग के लिए व्यवस्था एवं तीन हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड सुनिश्चित किया है। सब्जी बेचने को थी मजबूर मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि बोकारो निवासी गोल्डन गर्ल गीता कुमारी जीवन यापन के लिए सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगा रही है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त बोकारो को तीन दिन पूर्व गीता और उनके परिवार को जरूरी सरकारी मदद उपलब्ध कराते हुए सूचित करने का निदेश दिया था। गीता रामगढ़ जिला की निवासी थी। इसकी जानकारी के बाद उपायुक्त रामगढ़ ने पहल करते हुए गीता कुमारी को उपरोक्त सहायता से आच्छादित कर मुख्यमंत्री को सूचित किया है। हिन्दुस्थान समाचार /सबा एकबाल/ विनय-hindusthansamachar.in