health-minister-banna-gupta-demanded-one-million-doses-from-the-center-without-delay
health-minister-banna-gupta-demanded-one-million-doses-from-the-center-without-delay 
झारखंड

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र से अविलंब दस लाख डोज की मांग की

Raftaar Desk - P2

रांची, 08 अप्रैल (हि.स.)। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरूवार को कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक के रूप में लगभग 18,27,800 टीके, दूसरी खुराक के रूप में 2,78,000 टीके लगाये गये। हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात की है। उनसे अनुरोध किया है कि वे हमें पहली खुराक के लिए लगभग 10 लाख टीके प्रदान करें। यह हमें दो दिन में मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि लगभग 83 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक लेने की जरूरत है। हमारे पास टीके उपलब्ध है, लेकिन कुछ स्थानों पर इसकी कमी है। केंद्रीय मंत्री से वैक्सीन प्रदान करने का अनुरोध किया है। कोरोना वायरस से बचने के लिए इन दिनों 45 वर्ष से उपर सभी लोगों से टीका लेने की अपील की जा रही है। लोग बढ़-चढ़कर टीका ले भी रहे हैं। सभी राज्यों में इस समय टीकाकरण का तीसरा चरण भी शुरू हो चुका है। इसमें 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण