hazaribagh-seven-arrested-including-notorious-criminal-mukesh-singh
hazaribagh-seven-arrested-including-notorious-criminal-mukesh-singh 
झारखंड

हजारीबाग : कुख्यात अपराधी मुकेश सिंह सहित सात गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

हजारीबाग, 07 फरवरी (हि.स.)। कुख्यात सुशील श्रीवास्तव व अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधी मुकेश सिंह सहित सात लोगों को गिरफ्तार करने में हजारीबाग व रामगढ़ की संयुक्त पुलिस को सफलता हाथ लगी है। मुकेश सिंह को बरही से गिरफ्तार किया गया है। उसी की निशानदेही पर गिरोह के छह अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में निसार अंसारी, योगेन्द्र राम, भुवनेश्वर नायक, शिव कुमार सिंह, संजय सिंह एवं प्रभात कुमार सिंह शामिल हैं। संयुक्त प्रेस वार्ता में हजारीबाग पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से मुकेश सिंह फरार था। बिहार में रहकर झारखंड के कई जिलों में कोयला व्यवसायी, रेलवे ठेकेदार सहित अन्य ठेकेदारों से रंगदारी लेने एवं हत्या के मामले में वह अभियुक्त है। मुकेश की निशानदेही पर पकड़े गए छह अपराधियों में से तीन के अपराधिक रिकार्ड हैं, जबकि तीन अन्य पर्दे के पीछे रहकर पैसे की वसूली एवं उसके प्रबंधन का काम किया करते थे। अपराधियों के पास से 7.65 बोर की दो पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, चार मैगजीन, वाहन व दस मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुकेश सिंह इंडस कंपनी के इंजीनियर मनीष कुमार, भोला पांडेय गिरोह के कुख्यात अपराधी गौतम सिंह एवं कोयला व्यवसायी जीवनाथ राम की हत्या करने का भी आरोपी है। सीसीएल में सड़क निर्माण करने वाली आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी के घर पर जून 2020 में फायरिंग करने के मामले में भी आरोपी है। पूछे जाने पर एसपी कार्तिक एस ने बताया कि पकड़े गए गिरोह की संपत्ति की जांच के लिए ईडी को भी लिखा जाएगा। उन्होंने बताया कि आपराधिक गिरोह पर नियंत्रण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। कुख्यात अपराधी से लेकर इंजीनियर व कोयला व्यवसायी की हत्या में शामिल कुख्यात सुशील व अमन श्रीवास्तव गिरोह के पकड़े गए कुख्यात अपराधी मुकेश सिंह इंजीनियर से लेकर कोयला व्यवसायी की हत्या में भी शामिल है। 2008 में इसने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भोला पांडेय के कुख्यात अपराधी गौतम सिंह की हत्या भुरकुंडा में करने का काम भी किया। स्थानीय थाना में इस संबंध में उसके खिलाफ कांड संख्या 210/08 दर्ज है। 2008 में ही गिद्दी के होसिर में कोयला व्यवसायी जीवनाथ राम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को भी मुकेश सिंह द्वारा ही अंजाम दिया गया। गिद्दी थाना में इस संबंध में कांड संख्या 85/08 दर्ज है। 2013 में गिरोह के सदस्यों के साथ मुकेश सिंह ने ईटीआईपीएल इंडस कंपनी के इंजीनियर मनीष कुमार की गोली मारकर हत्या करने का काम किया। पतरातू थाना में इस संबंध में कांड संख्या 129/13 दर्ज है। यही नहीं मुकेश सिंह पर बिहार के सोनपुर के अपरे गांव में आशा देवी नाम की महिला की गोली मारकर हत्या करने का भी आरोप है। इस मामले में सोनपुर (पहलेजा) थाना में कांड संख्या 164/17 दर्ज है। स्पष्ट है कि मुकेश कुमार सिंह ने रंगदारी को लेकर आधा दर्जन से अधिक लोगों की हत्या करने का काम किया है। इसके खिलाफ हजारीबाग के गिद्दी व लोहसिंघना, रामगढ़ के पतरातू, मांडू, बासल, रांची के सदर, बिहार के सोनपुर पहलेजा थाने में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं। हिन्दुस्थान समाचार/शाद्वल-hindusthansamachar.in