hazaribagh-commissioner-worshiped-at-maa-chinnamastika-temple
hazaribagh-commissioner-worshiped-at-maa-chinnamastika-temple 
झारखंड

हजारीबाग आयुक्त ने मां छिन्नमस्तिका मंदिर में की पूजा अर्चना

Raftaar Desk - P2

05/04/2021 रामगढ़, 05 अप्रैल (हि.स.)। हजारीबाग प्रमंडल आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने सोमवार को अपने परिवार के साथ रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए जटाशंकर चौधरी ने कहा कि मां छिन्नमस्तिका सिद्ध पीठ ना केवल राज्य में बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है, बल्कि दूर-दूर से लोग यहां पूजा अर्चना के लिए आते हैं। इसी कड़ी में मैंने भी यहां पूजा अर्चना कर अपने परिवार तथा समस्त झारखंड वासियों के लिए मंगल कामना की है। उन्होंने सभी लोगों से कोरोना को जड़ से खत्म करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की। कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन एवं हर वक्त अपने चेहरे को मास्क अथवा फेस कवर के माध्यम से ढंक कर रखने की अपील की। आयुक्त ने 45 वर्ष की आयु से अधिक सभी लोगों से अपने नजदीकी कोरोना टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश