gunji-kilkari-female-passenger-gave-birth-to-a-baby-girl-at-koderma-station
gunji-kilkari-female-passenger-gave-birth-to-a-baby-girl-at-koderma-station 
झारखंड

कोडरमा स्टेशन पर गूंजी किलकारी, महिला यात्री ने बच्ची को दिया जन्म

Raftaar Desk - P2

कोडरमा, 25 फरवरी (हि. स.)। कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर गुरुवार को एक महिला यात्री ने एक बच्ची को जन्म दिया। धनबाद गया इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर पहुंचने पर यात्रियों के द्वारा आरपीएफ कोडरमा पोस्ट को सूचना दी गई कि एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हो रही है। इसके बाद आरपीएफ कोडरमा पोस्ट की महिला कॉन्स्टेबल साधना कुमारी, स्टेशन पोटर ललिता देवी एवं महिला के परिजनों के द्वारा प्लेटफार्म संख्या 4 पर घेरा बनाकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है। आरपीएफ कोडरमा पोस्ट के एसआई नयन कुमार ने बताया कि महिला की पहचान गिरिडीह जिले के सरिया निवासी गायत्री देवी (32) के रूप में हुई है। प्रसव के दौरान आरपीएफ कोडरमा के द्वारा एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई थी। लेकिन महिला के परिजनों ने जच्चा और बच्चा दोनों को स्वस्थ बताते हुए उसे अपने घर ले जाने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद आरपीएफ के द्वारा पटना रांची जनशताब्दी ट्रेन के माध्यम से महिला और उनके परिजनों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव